घाटशिला, दिसम्बर 25 -- घाटशिला। घाटशिला स्थित संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के छात्रों ने बुधवार को राजस्टेट मैदान में 75 जरूरतमंदों को सर्दियों के गर्म कपड़ों का वितरण कर उनके साथ अपनी खुशियों को साझा किया। इसमें ग्यारहवीं कक्षा के 5 छात्रों के साथ वरिष्ठ शिक्षिका नीलिमा सरकार एवं सुमन एस शामिल हुए। हमारे छात्रों ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी एवं कृतज्ञता दिखाते हुए कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों की ओर से एकत्रित किए गए गर्म स्वेटर,जैकेट, शॉल,चॉकलेट एवं विभिन्न उपहार बांटे। विद्यालय व विद्यार्थियों द्वारा की गई यह पहल समाज में सकारात्मकता को बढ़ावा देती है। विद्यालय प्राचार्य डॉ. श्रीनिबास मिश्रा एवं प्रशासक डॉ.प्रसेनजीत कर्मकार ने बच्चों के अच्छे कर्मों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।

हिंदी हिन्द...