घाटशिला, जून 26 -- घाटशिला। संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के एनसीसी अधिकारी डॉ. प्रसेनजीत कर्मकार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) में प्रथम अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया है। इस पदोन्नति के लिए कुछ दिन पूर्व उन्हें एनसीसी के महानिदेशक द्वारा अनुमोदन पत्र भी प्राप्त हुआ। यह पदोन्नति उनकी दीर्घकालिक सेवा, अनुशासन, समर्पण एवं नेतृत्व क्षमता को प्रमाणित करता है। डॉ. कर्मकार वर्ष 2013 से एनसीसी की सेवा में संलग्न हैं और 37 झारखंड बटालियन एनसीसी के अधीन कार्यरत हैं। उन्होंने ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी, नागपुर में अत्यंत कठिन सैन्य एवं नागरिक रक्षा प्रशिक्षण को शीर्ष अल्फा ग्रेड के साथ पूर्ण किया और 2016 में आधिकारिक रूप से एनसीसी में कमीशन प्राप्त किया। उन्होंने युवाओं और राष्ट्र की सेवा की शपथ भी उसी समय ली। 2022 में रिफ्रेशर प्रशिक्षण कोर्स सफ...