शाहजहांपुर, मई 2 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। मिर्जापुर के बहरिया गांव निवासी ईमान मोहम्मद के खिलाफ सन्त धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री वागेश्वर धाम सरकार पर आपत्ति जनक टिप्पणी करने पर मिर्जापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमा बादल बजरंगी की ओर से दर्ज कराया गया है। मुकदमे में बादल बजरंगी ने कहा कि 29 अप्रैल बहरिया निवासी ईमान मोहम्मद ने फेसबुक पर बागेश्वर सरकार पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, यह व्यक्ति पहले भी कई बार आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुका है। उक्त टिप्पणी से हिन्दू समाज व धीरेंद्र शास्त्री के अनुयायियों में गुस्सा है। समस्त हिन्दू संगठनों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। बादल ने कहा कि ईमान मोहम्मद माफी के लायक नहीं है, क्योंकि उसने पहलगाम के सम्बन्ध में हिन्दुओं के नरसंहार के बारे में कमेन्ट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...