लखनऊ, नवम्बर 11 -- मलिहाबाद, संवाददाता। श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर मलिहाबाद में मंगलवार प्रणामी सम्प्रदाय के अष्टम पीढ़ी के संत श्रीश्री 108 शिरोमणि दास जी महाराज का स्मृति महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। महंत बृह्मज्योति महाराज की अगुवाई में भजन-कीर्तन, सत्संग और भंडारे में श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजन-अर्चन कर प्रसाद गृहण किया। व्यवस्थापक प्रवीण अवस्थी प्रधान ने बताया कि संत की स्मृति में प्रतिवर्ष यहां महोत्सव मनाया जाता है। कार्यक्रम में उनकी विधि-विधान से पूजा अर्चना कर भजन-कीर्तन और सत्संग के साथ ही भंडारे का आयोजन किया जाता है। जिसमें यहां से जुडे अनेक श्रद्धालु शामिल हुये। देर शाम तक चले भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...