बगहा, दिसम्बर 22 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। संत थॉमस मिशन स्कूल के बच्चों द्वारा सोमवार को वद्यिालय में धूमधाम से क्रिसमस डे मनाया। इस अवसर पर वद्यिालय के प्रधानाध्यापक फादर पास्कल आनंद, मुख्य अतिथि उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अब्दुल राशिद अंसारी , विकाश रंजन, राकेश डक्रिूज शक्षिक -सह- जिला समन्वयक विधिक साक्षरता क्लब , अन्य फादर, सस्टिर,ब्रदर्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम सांता क्लॉस की वेशभूषा डालकर उपस्थित बच्चों वह स्टाफ सदस्यों को चॉकलेट वितरण की तथा नृत्य किया। इस अवसर पर क्रिसमस नाटक द्वारा यीशु के जन्म का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने कैरोल गाया। इस अवसर पर प्रधान अध्यापक ने मुख्य अतिथियों सहित शक्षिकों तथा वद्यिालय के कर्मचारियों को क्रिसमस उपहार दिया और अंत मे सस्टिर ग्रेस गिल ने बच्चों को कार्यक्रम में भाग लेने तथा उ...