पलामू, जुलाई 19 -- विश्रामपुर। रेहला शहर के बी-मोड़ स्थित संत तुलसीदास इंटर महाविद्यालय में शुक्रवार को शोक सभा कर कॉलेज के संस्थापक सदस्य रहे वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार चौबे उर्फ टिकैत चौबे को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य अर्चना कुमारी व संचालन राजीव कुमार चौबे ने किया। प्राचार्य अर्चना कुमारी ने कहा कि इस महाविद्यालय की स्थापना में टिकैत चौबे की महत्वपूर्ण भूमिका महत्वपूर्ण थी। उनके योगदान को कॉलेज प्रबंधन हमेशा याद रखेगा। शोक सभा में रेणु कुमारी, इबरार खलीफा, रूपा कुमारी, संतोष कुमार ठाकुर, सोनी कुमारी, सुशील कुमार यादव, लक्ष्मीकांत शुक्ला, सुभाष चंद्र पांडेय, प्रभाकर सिंह, सुनीता पांडेय, अंजना कुमारी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...