पलामू, मई 6 -- विश्रामपुर। रेहला के संत तुलसीदास महाविद्यालय परिसर में सरकार एवं विश्वविद्यालय के निर्देश पर मंगलवार को छात्र संसाधन केंद्र (सीएससी) का उद्घाटन किया गया। केंद्र का शुभारंभ महाविद्यालय के सचिव डॉ शशिनाथ चौबे एवं प्राचार्य कृष्ण कुमार चौबे ने संयुक्तरूप से किया। उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में महाविद्यालय के सचिव डॉ चौबे ने कहा कि केंद्र का उद्घाटन महाविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि है। अब छात्र-छात्राओं को किसी भी ऑनलाइन कार्य के लिए उन्हें महाविद्यालय परिसर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि उक्त केंद्र में जाति, स्थानीय, आय प्रमाण पत्र,फोटो स्टेट, लेमिनेशन, ऑनलाइन आवेदन, आधार कार्ड एवं ऑनलाइन से संबंधित सभी सुविधा उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...