गाजीपुर, अगस्त 2 -- दिलदारनगर। अघोर सेवा मंडल गिरनार आश्रम के संस्थापक अवधूत सिंह शावक राम बाबा के शिष्य और अघोर सेवा मंडल के अध्यक्ष संत तुकाराम बाबा का 12 वां निर्वाण दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। आश्रम के साधु ओम राम ने बाबा के समाधि स्थल और मंदिर में पूजन-अर्चन किया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन किया। दोपहर बाद भंडारा में दूर दराज से पहुंचे साधु संतों ने प्रसाद ग्रहण किया। साधु ओम राम ने कहा कि बाबा तुकाराम पीड़ित मानवता की सेवा में हमेशा कार्य किए। उनके बताए रास्ते पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर संस्था के सचिव अरविंद सिंह, वेद प्रकाश, राहुल सिंह, कमला,राजेंद्र, हरिशंकर सिंह, उदय सिंह, नीरज, कामेश्वर सहित अन्य लोग रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...