दुमका, जुलाई 15 -- दुमका। संत टेरेसा बालिका उच्च विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दुमका सांसद नलिन सोरेन और विशिष्ट अतिथि के रूप में दुमका जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार मौजूद रहे। इस अवसर पर मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को मुख्य अतिथियों द्वारा मैडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि दुमका सांसद नलिन सोरेन ने कहा कि छात्राओं की प्रतिभा का सम्मान करना बहुत जरूरी है। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और कहा कि शिक्षा ही समाज को आगे बढ़ाने का एकमात्र साधन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...