सहरसा, दिसम्बर 8 -- नवहट्टा। दुर्गा मंदिर परिसर में राजद विधि‍क डॉ गौतम कृष्ण का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ने तथा संचालन मकसूद आलम खां ने किया। विधायक ने कहा कि वे निष्पक्ष भाव से समाज के हर वर्ग की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बाढ़, सीपेज व आम जनजीवन से जुड़ी समस्याओं के स्थायी समाधान हेतु संघर्ष का संकल्प दोहराया। राजद अध्यक्ष मो आलमीन की अध्यक्षता एवं मकसूद आलम खां के संचालन में समारोह में रामरूप यादव, नरेश कुमार गुप्ता, कैलाश पंजियार, शंकर यादव, शौकत खां ने उनका स्वागत किया। इसके बाद विधायक केदली पंचायत स्थित संत ज्योति धाम में पूजा-अर्चना की और धाम के चतुर्दिक विकास का आश्वासन दिया। मौके पर प्रशांत यादव, गीता देवी, राजकुमार यादव सहित अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...