लातेहार, दिसम्बर 6 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। महुआडांड़ के संत जोसेफ 2 स्कूल में 56वां वार्षिक खेलकूद महोत्सव शनिवार को संपन्न हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि मनिका विधायक रामचंद्र सिंह व विशिष्ट अतिथि संत जेवियर कॉलेज के प्राचार्य फॉदर डॉ एमके जोश, कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि इफ्तेखार अहमद, डीएसपी शिवपूजन बहेलिया शामिल हुए। समारोह से पूर्व अतिथियों का स्वागत छात्रों ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि खेलकूद छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास होता हैं। इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों की छुपी हुई प्रतिभा सामने आती है। विशिष्ट अतिथि फादर जोश ने कहा कि सरकार खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इससे पहले इसके बाद विद्यालय के गोंजागा हा...