दुमका, अक्टूबर 13 -- दुमका के संत जोसेफ स्कूल में जिला मानसिक स्वास्थ्य केंद्र फूलों झानो मेडिकल कॉलेज की ओर से एक मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिला मानसिक स्वास्थ्य केंद्र के साइकाइट्रिक सोशल वर्कर जुल्फिकार अली भुट्टो ने बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आजकल के दौर में बच्चे मोबाइल और इंटरनेट के एडिक्शन में हैं जिससे उनकी मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। उन्होंने बच्चों को बताया कि कैसे वे इससे बच सकते हैं और नशा संबंधित बीमारियों के बारे में भी जानकारी दी। जुल्फिकार अली भुट्टो ने छात्रों को परीक्षा के समय तनाव से बचने के तरीकों के बारे में बताया। उन्होंने क...