दुमका, दिसम्बर 12 -- दुमका। संत जोसेफ स्कूल में काफी भव्य तरीके से विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संत जोसेफ स्कूल के सचिव फादर कॉर्नेलियस हेंब्रम मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि का स्वागत परंपरागत लोटा पानी से किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि फादर कॉर्नेलियस हेंब्रम, विद्यालय के प्राचार्य फादर आलोक के संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न विज्ञान मॉडल और प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया, जिन्हें देखकर मुख्य अतिथि ने सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...