बिजनौर, दिसम्बर 6 -- गांव दोदराजपुर की आशादीप संस्था के संत जोसेफ स्कूल में आयोजित स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित अतिथियों व दर्शकों से वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम में स्कूल की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला गया। गांव दोदराजपुर की आशादीप संस्था के संत जोसेफ स्कूल में बृहस्पतिवार की देर शाम तक संपन्न हुए वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जॉइंट मजिस्ट्रेट कुणाल रस्तोगी ने विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत, दिल से नाचे पंजाब, रंगीलों राजस्थान, यूनिटी इन डाईवर्सिटी, तारें जमीन पर, नाच बलिए, वन इंडिया एक्सीलेंट इंडिया योग एवं एरोबिक्स, इंटरनेशनल डांस, देशभक्ति नाटक, देश भक्ति गीत, भरतनाट्यम, ऐतिहासिक नाटक आदि की जोरदार प्रस्तुतियां ...