लातेहार, दिसम्बर 25 -- महुआडांड, प्रतिनिधि। संत जोसेफ विद्यालय महुआडांड़ में बुधवार को क्रिसमस गैदरिंग धूमधाम से मनाया गया। गैदरिंग का शुभारंभ फादर दिलीप,प्रचार्य के साथ कई अन्य स्कूल स्टाफ के द्वारा चरणी आशिष के साथ हुआ। क्रिसमस गैदरिंग में चरनी क्रिसमस ट्री से सजाया गया था,जो आकर्षण का केंद्र था। मंच पर बच्चों ने सांता क्लॉज़ वेशभूषा मे क्रिसमस पर आधारित गीतों पर नृत्य किये । गैदरिंग के इस अवसर छात्रावास के विद्यार्थियों के द्वारा कैरोल सांग एवं क्रिसमस डांस के माध्यम से ईसा मसीह के शांति संदेशों को प्रस्तुत किया। छात्र छात्राओं ने नाट्य रूपांतरण के माध्यम से प्रभु यीशु मसीह के जन्म को खूबसूरती से प्रस्तुत किया। वही पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय स्थान आने वाले छात्रों के बीच पारितोषिक का वितरण कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। मौके पर ...