पटना, दिसम्बर 3 -- संत जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल जेठुली ने नए सत्र 2026-27 में एलकेजी और यूकेजी में नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म जारी होने की तिथि घोषित कर दी है। दोनों ही कक्षाओं के लिए ऑफलाइन फॉर्म पांच जनवरी को मिलेगा। स्कूल में ही फॉर्म मिलेगा। फॉर्म अभिभावकों को भरकर उसी दिन 12 बजे से पहले स्कूल में जमा करना होगा। एलकेजी में दाखिले के लिए बच्चे की उम्र अप्रैल 2026 तक चार साल और यूकेजी में दाखिले के लिए उम्र पांच साल होनी चाहिए। एलकेजी में 45 तो यूकेजी में 125 सीटों पर दाखिला होगा। दोनों ही कक्षाओं के लिए 1000 रुपये आवेदन शुल्क है। स्कूल ने कहा है कि रजिस्ट्रेशन के दिन अभिभावक बच्चे को लेकर नहीं आएंगे। गलत दस्तावेज पाया गया तो आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। चयन रैंडम आधार पर होगा। ये दस्तावेज होंगे जरूरी ( फोटोकॉपी) - अभिभावकों के साथ बच्चे क...