लातेहार, नवम्बर 20 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। संत जोसेफ मिडिल स्कूल महुआडांड़ में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गुरुवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 6 महीने से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विद्यालय पहुंचकर बच्चों की सामान्य जांच, आंख, दांत, त्वचा, कुपोषण, सहित विभिन्न बीमारियों की जांच की। डॉक्टरों ने बच्चों को आवश्यक स्वास्थ्य सलाह दी। इस कार्य के लिए विद्यालय प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के समग्र स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होते हैं। शिक्षकों ने भी आयोजन में सक्रिय सहयोग दिया। स्वास्थ्य शिविर से बड़ी संख्या में छात्रों को लाभ मिला। मौके पर डॉ विनीत मुकेश, ए एन एम मारिया गोरेती एक्का सहित...