लातेहार, नवम्बर 29 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड के संत जोसेफ 2 उच्च विद्यालय में वार्षिक खेलकूद महोत्सव की शुरुआत जंगल दौड़ प्रतियोगिता के साथ हुई। शनिवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश और दमखम के साथ हिस्सा लिया। बालक वर्ग की जंगल दौड़ प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में आयोजित की गई, जहां प्रतिभागियों ने बेहतरीन फुर्ती, सहनशक्ति और जुझारूपन का प्रदर्शन किया। दर्शकों और शिक्षकों ने छात्रों की ऊर्जा एवं खेल भावना की खुलकर सराहना की। वहीं छात्राओं की जंगल दौड़ विद्यालय से रामपुर नदी तक किया। वहीं फिर पुनः दौड़कर विद्यालय पहुंचा। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने निर्धारित मार्ग पर शानदार गति व लय का परिचय दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...