सीतामढ़ी, फरवरी 7 -- सीतामढ़ी। स्वच्छ व कदाचारमुक्त इंटर परीक्षा के सफल संचालन को लेकर अपरिहार्य कारणों से संत जोसेफ पब्लिक करनहिया सीतामढ़ी केन्द्र संख्या 3231 के पूर्व पदस्थापित केन्द्राधीक्षक को बदल दिया गया है। पूर्व पदस्थापित केन्द्राधीक्षक सह उमावि जानीपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. रेजाउर रहमान के स्थान पर नये केन्द्राधीक्षक का कमान उमावि बसबिट्टा मेजरगंज के प्रभारी प्रधानाध्यापक महेश कुमार को सौंपा गया है। यह कार्रवाई जिला परीक्षा नियंत्रक सह डीईओ प्रमोद कुमार साहु ने की है। उन्होंने नवपदस्थापित केन्द्राधीक्षक श्री कुमार को केन्द्र पर परीक्षा संचालन का सफल आयोजन कर अपने दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया है। जिला परीक्षा नियंत्रक श्री साहु ने इसकी सूचना डीएम व बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...