रांची, दिसम्बर 9 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा प्रखंड के कमड़ा स्थित संत जोसेफ क्लासंस स्कूल में मंगलवार को गूंज संस्था और संभव ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण संरक्षण, पुनः उपयोग (रीसायकल) की समझ विकसित करना और विद्यालय एवं समुदाय के बीच सहभागिता को मजबूत बनाना था। कार्यक्रम के दौरान कक्षा दो से पांच तक के विद्यार्थियों के बीच रीसायकल्ड कपड़ों से तैयार किए गए स्कूल किट, बैग और पुनः उपयोग की गई नोटबुक्स का वितरण किया गया। विद्यार्थियों में इन सामग्रियों को लेकर उत्साह देखा गया। वहीं, अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी से स्कूल परिसर में विकसित किचन गार्डन बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन का एक महत्त्वपूर्ण स्रोत बन रहा है। इसका सकारात्मक असर बच्चों की उपस्थ...