हजारीबाग, दिसम्बर 4 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। संत जोसेफ मध्य विद्यालय बरतुआ में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक रोशन लाल चौधरी थे । विधायक एवं अन्य अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से ढोल, नगाड़े, मांदर के थाप एवं पुष्प गुच्छ व शॉल देकर स्वागत किया गया। विधायक ने झंडोत्तोलन कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विद्यालय में बच्चों ने कई तरह के खेल कूद, मार्च फास्ट किया एवं सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। विधायक चौधरी ने कहा कि किसी भी विद्यालय के खेलकूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूल का दर्पण होता है।यह संस्थान सुदूरवर्ती क्षेत्र में निःस्वार्थ भाव से, संसाधन के अभाव के बावजूद शिक्षा का अलख जगा रहा है। इसके लिए विद्यालय के तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार ...