संभल, अगस्त 27 -- तहसील क्षेत्र के गांव भारतल सिरसी स्थित संत जोगा सिंह स्मारक स्थल पर बुधवार को विशाल भंडारे व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें आस पास के गांवों के लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे के उपरांत विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें समाज में फैली कुरीतियां के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरुआत गुरु ग्रंथ साहिब के पाठ से हुई। जिसका विधिपूर्वक भोग डाला गया। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें दूर-दराज़ से आए हजारों श्रद्धालुओं और अनुयायियों ने प्रसाद ग्रहण कर गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष सिर नवाया। भंडारे के उपरांत एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में व्याप्त कुरीतियों, जैसे- नशाखोरी, जातिवाद, शिक्षा की कमी, और बाल विवाह आदि पर चर्चा करना था। वक्ताओं ने संत जोगा सिंह के ...