रांची, नवम्बर 12 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के संत जॉन स्कूल के शिक्षकों ने छात्रों को डंडे और स्टील के पाइप से बुरी तरह से पीटकर जख्मी कर दिया। छात्रों ने मारपीट का आरोप शिक्षक प्रवीण एक्का, नेलसन लकड़ा, आलोक दा और अभिजीत पर लगाया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद छात्रों के परिजन बुधवार को स्कूल पहुंच गए। स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया। परिजन छात्रों को पीटने वाले सभी शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद लोअर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर परिजनों को थाना लाया। मामले में छात्रों के बयान पर शिक्षक प्रवीण एक्का, नेलसन, आलोक और अभिजीत के विरूद्ध लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इधर, लोअर बाजार पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी रणविजय शर्मा का कहना है कि छात्रों ने...