रांची, जून 14 -- मांडर, प्रतिनिधि। संत जॉन्स उच्च विद्यालय नवाटांड़ में शनिवार को बाल संसद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रखंड प्रमुख फिलिप सहाय एक्का मौजूद थे। समारोह में बाल संसद के विद्यालय और गांधी, बिरसा, नेहरू तथा सुभाष दल के नायक-नायिका और शिक्षा, सांस्कृतिक, अनुशासन, स्पोर्ट्स पर्यावरण, स्वास्थ्य खेल तथा परिभ्रमण विभाग के चयनित मंत्री एवं उप मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। समारोह में प्रखंड प्रमुख ने बाल संसद के लिए चयनित छात्र छात्राओं को बधाई दी और कहा कि विद्यालय के संचालन में बाल संसद की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ओमप्रकाश पाठक सर ने बाल संसद के गठन पर अपनी विश्लेष्णात्मक विवेचना की और नवनियुक्त छात्र छात्रों को शुभकामना प्रदान की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...