चक्रधरपुर, मार्च 10 -- चक्रधरपुर ।संत जेवियर स्कूल चक्रधरपुर में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन कर नए सत्र के छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। इस सत्र में विद्यार्थियों की भविष्य को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई की शुरुआत करने की बात कही गई। इस दौरान नए सत्र के विद्यार्थियों का स्वागत दीप प्रज्वलित कर तथा प्रभु की प्रार्थना कर किया गया। इस अवसर पर नए विधार्थियों का स्वागत गीत ओर संगीत प्रस्तुत करके किया गया। इस अवसर पर विधालय के प्राचार्य फादर एस पुथुमय राज ने प्लस टू के नए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के आलावा शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...