साहिबगंज, दिसम्बर 11 -- साहिबगंज। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शहर के सिदो-कान्हू स्टेडियम में जारी अंडर 16 जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का पहला सेमी फाइनल गुरुवार को माही स्पोर्ट्स येलो बनाम संत जेवियर स्कूल बी के बीच मैच खेला गया। माही स्पोर्ट्स की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.3 ओवर में 153 रन बना कर ऑल आउट हो गई। मयंक ने 38, शिवम ने 15 व अब्राहम शेख ने 37 रन की पारी खेली। संत जेवियर स्कूल के गेंदबाज अमित राज ने 4 व हर्ष कुमार ने 2 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए संत जेवियर स्कूल ने 18 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 154 रन बना कर 7 विकेट से मैच जीत लिया। अमित राज ने 49 व आदित्य ज्ञान ने 88 रन की पारी खेली। संत जेवियर के खिलाड़ी अमित राज को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ सुरेंद्रनाथ तिवारी ने अमित को मैन...