साहिबगंज, दिसम्बर 3 -- साहिबगंज। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शहर के सिदो-कान्हू स्टेडियम में जारी अंडर-16 ज़िला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के तहत मंगलवार को संत जेवियर स्कूल ए बनाम रेलवे स्कूल के बीच मैच खेला गया। संत जेवियर स्कूल ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाये। शांतनु कुमार ने 71, अभिषेक कुमार ने नाबाद 72 व यश कुमार ने नाबाद 22 रन की पारी खेली। रेलवे स्कूल के गेंदबाज शाहजेब अहमद ने 4 व शिवम गुप्ता ने 2 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी रेलवे स्कूल की टीम 17 ओवर में 154 रन बना कर ऑल आउट हो गई। उमंग आनंद ने 36, अमन अंसारी ने 19, अनस अंसारी ने 14 रन की पारी खेली। संत जेवियर के गेंदबाज आदित्य यादव ने 3 व सूरज राज ने 2 विकेट लिए। संत जेवियर स्कूल ने 121 रन से जीत हासिल की। संत जेवियर के...