हजारीबाग, मई 15 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। संत जेवियर स्कूल की निमरा शाहिद ने 12वी पीसीबी की परीक्षा में 93% अंक प्राप्त कर स्कूल का दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। पिता सैयद शाहिद अख्तर और मां सदफ शाहिद में कहां कि उनकी बेटी अपनी मेहनत और लगन से यह स्थान पाई है। वह जाकिर हुसैन रोड स्थित इकबाल कॉलोनी में अपने माता पिता के साथ रहकर पढ़ाई करती हैं। उन्होंने इस कामयाबी का श्रेय माता पिता तथा शुभचिंतकों को दिया। साथ ही कहा कि आगे वो एमबीबीएस की पढ़ाई कर डॉक्टर बनना चाहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...