लातेहार, अगस्त 9 -- लातेहार प्रतिनिधि। शहर के पहाड़पुरी में संचालित संत जेवियर अकादमी में शुक्रवार को फायर सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी भूपल कुमार दास ने फायर सेफ्टी को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। श्री दास ने विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों को आग लगने की स्थिति में सुरक्षित निकलने, अग्निशामक यंत्र के प्रयोग तथा प्राथमिक उपचार के तरीकों की जानकारी दी गई। अग्निशमन विभाग के अन्य विशेषज्ञों ने बच्चों को विभिन्न प्रकार की आग, उसके कारण और रोकथाम के उपायों पर विस्तार से बताया। साथ ही फायर ड्रिल कराकर आपात स्थिति में शांत रहकर त्वरित कार्रवाई करने का अभ्यास कराया गया। इस दौरान विद्यालय के मैनेजर फॉ़ सुशील तिग्गा ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण बच्चों में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ जीवन रक्ष...