सिमडेगा, नवम्बर 25 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। संत जेवियर कॉलेज सिमडेगा में चल रहे तीन दिवसीय जेवियर उत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मौके पर छात्रों ने कला, संस्कृति और नवाचार की सुंदर झलक पेश की। इस दौरान परिसर में उत्साह और रंगों का माहौल देखने को मिला। मंगलवार को चार्ट पेंटिंग, सोलो सिंगिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, फोक डांस, स्केचिंग, सोलो डांस, पेपर ड्रेस मेकिंग, ग्रुप सिंगिंग और फैशन शो का आयोजन किया गया। जहां विद्यार्थियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन कर वाहवाही लूटी। चार्ट पेंटिंग और स्केचिंग में छात्रों की रचनात्मक सोंच खुलकर सामने आई। वहीं फोक डांस, सोलो डांस और फैशन शो कार्यक्रम में आकर्षण का केन्द्र रहा। कार्यक्रम में प्रचार्य डॉ फादर रोशन बा: ने कॉलेज उत्सव की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष जेवियर उत्सव क...