लातेहार, जून 2 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। संत जेवियर्स कॉलेज के पूर्व छात्रावास अधीक्षिका सिस्टर लिसा की विदाई और नई अधीक्षिका सिस्टर कैरोलिन तथा सिस्टर रेज़ी थॉमस के स्वागत में एक कार्यकम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत सभी मेहमानों को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर किया गया। कार्यक्रम का अगला चरण कॉलेज के प्राचार्य फादर जोश के संबोधन के रूप में था। जिसमें उन्होंने सिस्टर लिसा के समर्पण एवं अनुशासन की सराहना करते हुए छात्राओं को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। फादर जोश ने उन्हें उनके 5 साल के अतुलनीय योगदान के लिए धन्यवाद दिया। मौके पर सिस्टर लिसा ने अपने यह के अनुभवों को सबके साथ साझा किया। मौके पर फादर समीर, सिस्टर चंद्रोदया, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर शालिनी बाड़ा, शशि शेखर, अभय डुंगडुंग, मैक्सेंशियस कुजूर, जफर इकबाल, सभी शिक्षेके...