चाईबासा, अक्टूबर 13 -- चाईबासा ।तांतनगर-ओडिशा सीमा में स्थित खरकई नदी में संत जेवियर इंग्लिश मीडियम स्कूल का छात्र कुणाल बिरुवा के डूबने की खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को वह अपने दोस्तों के साथ तांतनगर संगम पर घूमने गया था। करीब 24 लड़कों का दल संगम नदी के बीच स्थित बालू पर फुटबॉल खेलने लगे थे। इसी दौरान फुटबॉल पानी में चला गया। फुटबॉल को निकालने के लिए कुणाल पानी में घुसा और वह गहरे पानी में डूब गया। इससे अन्य लड़के परेशान हो गए और इसकी जानकारी थाने में दी। खबर पाकर थाना प्रभारी पियूष नाग सदल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। कुणाल के परिजन समेत अन्य लड़कों के परिजन भी वहां पहुंच गए। तबतक शाम हो जाने के कारण शव को नहीं खोज पाए। पुलिस की टीम रात भर घटनास्थल पर डटी रही। कुणाल के साथ संगम नदी घूमने गए अन्य सभी लड़को...