लातेहार, दिसम्बर 23 -- लातेहार, प्रतिनिधि। शहर के पहारपुरी स्थित संत जेवियर अकादमी लातेहार के विद्यालय परिसर में क्रिसमस गैदरिंग सह विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लातेहार के अपर समाहर्ता रामा रविदास तथा विशिष्ट अतिथि डालटनगंज डायसिस के शिक्षा निदेशक फा. संजय गिद्ध उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना एवं प्रभु यीशु मसीह के जन्म से संबंधित चरणी आशीष के साथ हुई। विद्यार्थियों ने कैरोल गीत, नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रेम, शांति और सेवा का संदेश दिया, जिसे उपस्थित शिक्षकों, अभिभावकों एवं अतिथियों ने खूब सराहा। मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता श्री रविदास ने अपने प्रेरक संबोधन में शांति, प्रेम और दयालुता के महत्व पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज के समाज में इन मानवीय मूल्यों क...