लातेहार, दिसम्बर 4 -- लातेहार प्रतिनिधि। शहर के पहाड़पुरी स्थित संत जेवियर अकादमी में बुधवार को कैंसर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कैंसर वेलफेयर सोसाइटी लखनऊ के राष्ट्रीय समन्वयक किशन कुमार ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को कैंसर जैसी घातक बीमारी के कारण, लक्षण और बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बड़ी संख्या में लोग कैंसर से जूझ रहे हैं और इसके मुख्य कारणों में तंबाकू, सिगरेट, धूम्रपान एवं अस्वास्थ्यकर जीवनशैली प्रमुख हैं। उन्होंने सभी को समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने, संतुलित आहार लेने एवं नशीली वस्तुओं से दूर रहने की सलाह दी। किशन कुमार ने यह भी बताया कि यदि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें और शुरुआती लक्षणों को नज़रअंदाज़ न करें, तो कैंसर का समय पर इलाज संभव है। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थ...