बोकारो, दिसम्बर 24 -- संत जेवियर्स स्कूल में 57वें वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल मनीष एर्री व प्रधानाचार्य फादर अरुण मिंज ने दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। हाई स्कूल व प्लस टू के विद्यार्थियों ने विद्यालय के निजी बैंड के साथ भव्य परेड में भाग लिया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को खेलों के महत्व, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता के विकास पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य ने सफल आयोजन के लिए विद्यालय के खेल प्रमुख शशि शेखर व अमृत लता को विशेष रूप से धन्यवाद दिया। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पदक व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विक...