रांची, अक्टूबर 7 -- रांची, वरीय संवाददाता। संत जेवियर्स स्कूल डोरंडा में काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) बोर्ड की ओर से प्रोजेक्ट शाइन की शुरुआत मंगलवार को हुई। इसके तहत विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लक्ष्य को लेकर विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया जा रहा है। स्कूल के प्राचार्य फादर फुलदेव सोरेंग ने बताया कि प्रोजेक्ट शाइन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास मैं काफी सहायक होगा। देश भर से चुने हुए 300 स्कूलों में से रांची में सिर्फ सेंट जेवियर स्कूल डोरंडा में यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। प्रोजेक्ट साइन के तहत पहले दिन कक्षा 6 के विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया गया, जिन्हें कक्षा 5 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिए गए जो ऑनलाइन माध्यम से आयोजित हुआ। प्राचार्य ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों में सीखने की क...