बोकारो, अप्रैल 27 -- बोकारो। संत जेवियर्स स्कूल में छात्रों और उनके अभिभावकों की प्राचार्य के साथ बैठक हुई। प्राचार्य अरुण मिंज ने कहा कि बैठक का उद्देश्य विद्यालय, छात्रों और अभिभावकों के बीच बेहतर समन्वय और सहयोग को सुदृढ़ करना था। बैठक में 0 से 12 वर्ष की आयु को बच्चों का निर्माण काल बताया गया। जहां मूल्य, आदतें और व्यक्तित्व का आधार तैयार होता है। इन वर्षों में परिवार और विद्यालय दोनों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। पालन-पोषण के विभिन्न प्रकार पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के माध्यम से अभिभावकों और छात्रों को प्राचार्य से सीधे संवाद करने का अवसर मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...