बोकारो, अगस्त 13 -- बोकारो, प्रतिनिधि। संत जेवियर्स स्कूल सेक्टर 1 में इको क्लब के तत्वाधान में विद्यालय के मध्य खंड के विद्यार्थियों ने पौधारोपण आयोजित किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता, संरक्षण की भावना व प्रकृति के साथ अटूट संबंध को सुदृढ़ करना था। प्राचार्य फादर अरुण मिंज ने कहा पेड़ केवल प्रकृति की शोभा नहीं बढ़ाते, बल्कि यह हमारे जीवन का आधार हैं। उनका संरक्षण हम सभी का नैतिक और सामाजिक दायित्व है। रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर विद्यार्थियों ने एक अनूठी पहल करते हुए पौधों पर राखी बांधी और उन्हें हरे-भरे मित्र मानकर उनकी सुरक्षा व देखभाल का संकल्प लिया। परिसर के विभिन्न हिस्सों में पौधारोपण किया गया। सभी ने यह वचन दिया कि वे इन पौधों की रक्षा वैसे ही करेंगे जैसे अपने परिवार के सदस्यों की ...