बोकारो, अप्रैल 29 -- बोकारो। मंगलवार को सेक्टर 1 स्थित संत जेवियर्स स्कूल में इंटरैक्ट क्लब की ओर से जेवियर आईडल का आयोजन हुआ। निर्णायक मंडली में आशुतोष तिवारी, महुआ दत्त, आशा नविन शामिल रही। कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक प्रतिभागी ने अपनी प्रस्तुति से मंच को जीवंत कर दिया । अपनी मधुर आवाज़ से सभी को मंत्रमुग्ध किया। बीच-बीच में प्रस्तुत की गई शायरियों ने कार्यक्रम में और भी रंग भर दिया। जूनियर सेक्शन में प्रथम स्थान पर इशिता चक्रवर्ती, द्वितीय स्थान पर हर्ष राज व तृतीय स्थान पर एलेना मिंज रहीं। वहीं, सीनियर सेक्शन में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर गौरी झा व मोहना दास, द्वितीय स्थान पर विश्वजीत महापात्रा व तृतीय स्थान पर ताहिर सादली रहे। कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के छात्र इस कार्यक्रम के दर्शक थे। जिन्होंने पूरे मन से प्रतिभागियों को प्रोत्...