रांची, सितम्बर 2 -- रांची, वरीय संवादददाता। सेंट जेवियर्स स्कूल डोरंडा के सात विद्यार्थियों को 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सीआईएससीई नई दिल्ली ने मेरिट सर्टिफिकेट से नवाजा। यह प्रमाणपत्र केवल उन छात्रों को मिलता है, जो पूरे देश में सफल परीक्षार्थियों के शीर्ष 0.1 प्रतिशत में स्थान प्राप्त करते हैं। विद्यालय में सोमवार को हुए आयोजन में प्राचार्य फादर फुलदेव सोरेन एसजे एवं उप प्रधानाचार्य फादर रवि भूषण खेस एसजे ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों मो फजियान, मो आशीक, शौर्य भियानी, अर्चित अर्नव, राघव बजाज, मेनाक रॉय और शौर्य सागर गुप्ता शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...