रांची, अगस्त 9 -- रांची, वरीय संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज में शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विषय- विमर्श: रानू लेखा अबुआ होड़ोको रहा। कार्यक्रम में संस्कृति, संगीत और उत्सव का संगम देखने को मिला। मुख्य अतिथि आदिवासी कल्याण मंत्री चमरा लिंडा व विशिष्ट अतिथि पार्वती तिर्की ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंत्री ने कहा कि विद्यार्थी जीवन से ही शिक्षा में कड़ी मेहनत कर ऊंचे पायदान पर पहुंचकर अपने समाज का हित कर सकते हैं। कार्यक्रम में विभिन्न समुदाय के समूहों द्वारा नृत्यों की प्रस्तुति दी गई, इसमें संत जेवियर्स कॉलेज दुमका और काठमांडू के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में कॉलेज के रेक्टर डॉ फादर सुधीर मिंज एसजे, प्राचार्य डॉ फादर रोबर्ट प्रदीप कुजूर एसजे, डॉ फादर अजय अरुण मिंज एसजे, डॉ फादर फ्लोरेंस प...