रांची, जुलाई 18 -- रांची, विशेष संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज में भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) की ओर से शुक्रवार को जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य था- देश के नवयुवकों, विशेषकर कॉलेज स्तर के विद्यार्थियों को भारतीय तटरक्षक बल में भर्ती, उनकी कार्यप्रणाली और समुद्री सुरक्षा में उनकी भूमिका के प्रति जागरूक करना। कार्यक्रम में भारतीय तटरक्षक बल के कमांडेंट जेजी थॉमस ने मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय तटरक्षक बल की जिम्मेदारियों, कार्यदक्षता, तकनीकी सहयोग एवं भर्ती प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी साझा की। इस दौरान विद्यार्थियों के विभिन्न प्रश्नों का भी उन्होंने उत्तर दिया। कार्यक्रम में कॉलेज के 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मौके पर कॉलेज के उप-प्राचार्य डॉ फादर अजय अरुण मिंज, आईक्यूएसी संयोजक डॉ शिव कुमार, डीएसडब्लयू ...