रांची, नवम्बर 22 -- रांची, संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज, रांची की 1/3 कंपनी एनसीसी ने आईक्यूएसी के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना और रिम्स के सहयोग से शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम फादर सीडी ब्रावर सभागार में आयोजित हुआ। शिविर का शुभारंभ फादर डॉ प्रभात केनेडी सोरेन ने किया। उन्होंने रक्तदान को करुणा और मानवता का सर्वोच्च रूप बताते हुए विद्यार्थियों से इस पुनीत कार्य में निरंतर जुड़ने की अपील की। इस शिविर में 150, कैडेटों ने 115 यूनिट ब्लड डोनेट किया। कार्यक्रम एएनओ कैप्टन डॉ प्रिया श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...