बोकारो, दिसम्बर 23 -- संत जेवियर्स स्कूल में सोमवार को क्रिसमस महोत्सव श्रद्धा, उल्लास वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के क्वायर ग्रुप द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना गीत से हुआ। जिन्होंने संपूर्ण वातावरण को भक्तिमय व पवित्र बना दिया। प्राचार्य फादर अरुण मिंज ने क्रिसमस के वास्तविक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा यह पर्व ईश्वर के मानव रूप में अवतरण का प्रतीक है। उन्होंने कहा ईश्वर मानव बनकर इस संसार में आए ताकि वे मानवता से जुड़ सकें, मानव दुखों को समझ सकें और प्रेम, करुणा, शांति एवं भाईचारे का संदेश दे सकें। प्राथमिक विद्यालय के नन्हें विद्यार्थियों द्वारा यीशु मसीह के जन्म पर आधारित नाट्य प्रस्तुति प्रस्तुत की गई। मध्य विद्यालय व हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग नृत्य कार्यक्रमों ने समारोह में उल्...