रांची, मई 30 -- रांची, विशेष संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज व लोयला ट्रेनिंग सेंटर के बीच शुक्रवार को एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत अगले पांच वर्ष के लिए दोनों संस्थानों का मुख्य उद्देश्य कौशल प्रशिक्षण को और सशक्त करना होगा। अब दोनों संस्थान में अध्ययनरत विद्यार्थी प्रशिक्षण संबंधित बहुउद्देशीय ज्ञानार्जन कर सकेंगे। एमओयू पर हस्ताक्षर के दौरान उप प्राचार्य डॉ फादर अजय अरुण मिंज, डीएसडबल्यू डॉ संजय सिन्हा, आइक्यूएसी संयोजक डॉ शिव कुमार, प्रो गौतम रुद्रा आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...