रांची, मई 11 -- रांची। संत जेवियर्स कॉलेज के 1994-96 और 1996-99 बैच के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के पूर्ववर्ती छात्रों का सिल्वर जुबली रीयूनियन रविवार को कॉलेज सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में देश भर से लगभग तीन सौ से अधिक पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने सपरिवार भाग लिया। मौके पर मदर्स डे पर केक भी काटा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप-प्राचार्य फादर अजय मिंज ने कहा कि यह आयोजन अविस्मरणीय यादों को सहेजने के लिए है। रेक्टर फादर सुधीर मिंज ने कहा कि जेवियर्स के छात्र देश भर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यह कॉलेज के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य फादर निबोर लकड़ा, फादर एफ्रेम बाड़ा, फादर हिलोरियस पूर्त्ति, फादर समीर डुंगडुंग, फादर मारकुस बारला, डॉ कमल बोस, डॉ जॉय चौधरी, डॉ हुसीर सेन, डॉ अजय श्रीवास्तव, डॉ जयंत चक्रवर्ती, अनसेलम कुज...