रांची, अगस्त 31 -- रांची, विशेष संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज के शिक्षा विभाग के इको क्लब धरामीत ने- शहरी हरित स्थल के महत्व पर दो दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके तहत अंतर्विभागीय रंगोली, मॉडल निर्माण और फैशन शो में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रविवार को समापन समारोह में मुख्य अतिथि साइंटिफिक और फॉरेंसिक प्रयोगशाला के उप निदेशक डॉ अमित कुमार व विशिष्ट अतिथि कॉलेज के रजिस्ट्रार और ग्रीन कैंपस कमेटी के अध्यक्ष डॉ फादर प्रभात केनेडी सोरेंग और प्रो शालिनी मिंज ने पैनल परिचर्चा में भाग लिया। इसमें वक्ताओं ने- शहरी हरित स्थल के महत्व पर अपने अनुभव और सुझाव साझा किए। सत्र का संचालन धरामीत क्लब की संरक्षका डॉ नंदिता पांडेय ने किया। धरामीत सदस्यों ने थीम के आधार पर नृत्य, नाटक व गायन की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विभागाध...