रांची, मई 22 -- रांची। संत जेवियर्स कॉलेज के विज्ञान क्लब द्वारा आइक्यूएसी के सहयोग से गुरुवार को फादर सी डिब्रावर सभागार में विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। उद्देश्य छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि को बढ़ावा देना, वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करना तथा उसे सभी विभागों और धाराओं के छात्रों में प्रसारित करना था। मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी रांची अविनाश कुमार ने मेले का उद्घाटन किया। विज्ञान प्रदर्शनी में कॉलेज के सभी विभागों के छात्रों ने भाग लिया और अपने जटिल मॉडलों के साथ एक-दूसरे को चुनौती दी। वाद-विवाद प्रतियोगिता भी हुई। अंत में विजेता पुरस्कृत हुए। मौके पर भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ मनोहर लाल, डॉ स्वरत चौधुरी, डॉ सुमित रॉय, डॉ मितेश चक्रवर्ती, डॉ राजेश कुमार, डॉ रवि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...