लातेहार, दिसम्बर 4 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। संत जेवियर्स कॉलेज ने अपने संरक्षक संत जेवियर्स की स्मृति में आयोजित वार्षिक पर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनिका विधायक रामचंद्र सिंह और एसडीओ विपिन कुमार दुबे मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। प्राचार्य ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि यह पर्व न केवल कॉलेज की परंपराओं का प्रतीक है, बल्कि छात्रों को सामाजिक जिम्मेदारी और ज्ञान के महत्व से परिचित कराने का अवसर भी है। उनके स्वागत भाषण के बाद मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विधायक श्री सिंह ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि संत जेवियर्स का जीवन हमें यह सिखाता है कि शिक्षा केवल ज्ञान अर्जित करने का माध्यम नहीं है। बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी...