लातेहार, जनवरी 22 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। संत जेवियर्स कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिवार ,शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने लोकतंत्र की मजबूती हेतु निष्पक्ष, निर्भीक एवं जिम्मेदार मतदान की शपथ ली।अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. फादर एम. के. जोश ने की। अपने संदेश में उन्होंने कहा मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि लोकतंत्र के प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। मौके पर खुर्शीद खान ने कहा कि लोकतंत्र तभी सशक्त बनता है, जब हर नागरिक बिना भय और दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग करे। मौकेपर प्रो. अंकिता एक्का , डॉ फादर समीर, डॉ लियो डॉ राजीप, डॉ प्यारी प्रो, प्रो जाफर, प्रो रेचेल, प्रो सुबोध, प्रो रॉजी सुष्मिता, प्रो बंसति, प्रो विक्रम, प्रो अदिति, प्रो मोनिक...